सौभाग्य का प्रतीक-

प्राचीन समय से ही चूड़ियां महिलाओं के सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक बनी हुई हैं.

Nikita Chauhan
Sep 17, 2023

चूड़ियों-

ज्योतिष शास्त्रों, में चूड़ियों के प्रभाव का वर्णन किया गया है कि चूड़ियां सामने वाले के मन पर सीधा असर डाल सकती हैं.

चूड़ियां पहनने का नियम-

ज्योतिष के अनुसार, हिंदू धर्म चूड़ियां पहनने का भी नियम है, तो चलिए जानते हैं कि क्या चूड़ियां पहनने का नियम.

इस दिन ना खरीदे चूड़ियां-

नियमों के अनुसार, शनिवार और मंगलवार के दिन चूड़िया नहीं खरीदनी चाहिए.

काले रंग की चूड़िया-

नियमों के अनुसार, विवाहित और नई नवेली दुल्हन को काले रंग की चूड़िया कभी नहीं पहननी चाहिए.

अविवाहित महिला-

मगर अविवाहित महिला किसी भी रंग की चूड़िया पहन सकती हैं.

कांच, सोने, चांदी की चूड़िया-

शादीशुदा महिलाओं को कांच, सोने या फिर चांदी की चूड़िया पहननी चाहिए. क्योंकि ये उनके लिए काफी शुभ मानी जाती हैं.

पति पर आ सकता है संकट-

अगर आपकी चूड़ियां काफी पुरानी हो चुकीं हैं तो उन्हें कभी कचरे में फेकना चाहिए, ऐसा करने से पति पर संकट आ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story