Beer Bottle Expiry: आपकी इस एक गलती से बीयर बन सकती है मौत का कारण, बोतल पर जरूर देख लें ये चीज

Zee News Desk
Sep 18, 2023

Beer Bottle

बीयर पीने के दौरान लोग कई बातों को अनदेखा कर देते हैं.

Beer shop

घर पर कोई भी पार्टी हो आप वाइन शॉप पर जाते हैं और एक बीयर की पेटी उठा लेते हैं फित घर आकर उसे पीने लगते हैं.

Disadvantages of Alcohol

लेकिन एसा करना कभी कभी आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है.

Beer expiry date

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत लोग बीयर पर बिना एक्सपायरी डेट देखे इसे पी लेते हैं. कई लोगों को तो ये भी नहीं पता होता की बीयर की बौटल पर एक्सपायरी डेट होती है.

Stock

कई जगह तो विक्रेता अपना स्टॉक को निकालने के लिए पुरानी बीयर भी बेच देते हैं.

Expired date

एक्सपायरी डेट वाली बीयर को बेचने के लिए विक्रेता कभी-कभी आकर्षक ऑफर भी देते हैं. इसलिए आपको कहीं भी कम पैसे पर बीयर मिले तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें.

Beer with expired date

अगर आपको कहीं एक्सपायर डेट वाली बीयर मीलती है तो इसको बिल्कुल न लें और इसकी शिकायत भी करें.

Alcohol content in beer

आपको बता दें कि बीयर में अल्कोहल की मात्रा 4 से 8 प्रतिशत होती है. बाकी हिस्से में जौ और पानी होता है.

Alcohol

इस स्थिति में ये शराब के मुकाबले जल्दी एक्सपायर हो जाती है. कोई भी बीयर लगभग 6 महीने में एक्सपायर हो जाती है.

Stop Drinking Alcohol

अगर आपने बीयर खोल दी है तो इसको ज्यादा देर तक न रखें क्योंकि खुली बीयर में बैक्टीरिया का खतरा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story