reverend

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पूजनीय माना जाता है.

Zee News Desk
Jul 29, 2023

Mata Lakshmi

क्योंकि तुलसी में धन की देवी माता लक्ष्मी जी का वास होता है.

wood to leaves

पूजा पाठ के लिये भी तुलसी की लकड़ी से लेकर पत्तों का भी खूब प्रयोग किया जाता हैं.

Manjari

मंजरी तुलसी के पत्तों के बीच में निकलती है, ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पत्तों से मंजरी उतार देनी चाहिए. इससे तुलसी का बोझ कम होता है.

Blessing

मंजरी को उतरकर कुछ उपाय करने से माता लक्ष्मी जी का आर्शीवाद मिलता है, जिससे घर में धन की कमी खत्म हो जाती है.

Lord Vishnu G

ऐसा कहा गया कि भगवान विष्णु जी को तुलसी काफी प्रिय थी, इसलिए तुलसी की मंजरी श्री विष्णु जी को अर्पित करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Financial scarcity

लाल रंग के कपड़े में मंजरी को लपेटकर तिजोरी या फिर जहां धन रखा हो वहां रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

Money Rain

हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी जी को मंजरी को अर्पित करने से घर में अपार धन वर्षा होती है.

Home Distress

गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर घर में छिड़काव करने से गृह क्लेश दूर के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है.

VIEW ALL

Read Next Story