इस देश में मौजूद है जहरीले सांपों का आईलैंड

Divya Agnihotri
Jul 05, 2024

ब्राजील

ब्राजील में इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नामक एक छोटा सा द्वीप है, जिसे स्नेक आईलैंड के नाम से जाना जाता है.

जहरीले सांपों का घर

ब्राजील के इस द्वीप को जहरीले सांपों का घर माना जाता है, जिनके काटते ही इंसान की मौत तक हो सकती है.

कौन जा सकता है?

इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे द्वीप में ब्राजील के किसी भी शख्स को जाने की अनुमति नहीं है.

ब्राजीलियन सेना

यहां केवल ब्राजीलियन सेना और वैज्ञानिकों को जाने की छूट है.

कैसे बना द्वीप

बर्फ पिघलने की वजह से ये दीप ब्राजील से अलग हो गया था, जिसके बाद यहां केवल सांप ही जिंदा बचे.

गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर

इस द्वीप पर गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जो बेहद खतरनाक हैं.

विलुप्त प्रजाति

धरती से गोल्डन लांसहेड पिट वाइपर प्रजाति के सांप लगभग गायब हो चुके हैं, लेकिन यहां इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

कुल एरिया

इस द्वीप का कुल एरिया 106 एकड़ यानी 43 हेक्टेयर है.

सांप

आईलैंड के प्रत्येक स्क्वायर मीटर पर 1 से 5 सांप मिल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story