Chhath Mahaparv: छठी मैया को बेहद प्रिय होते हैं ये फल, चढ़ाने से चमक उठेगा आपका भाग्य
Zee News Desk
Oct 31, 2023
कुछ समय की बात है छठ का बड़ा महापर्व शुरू होने वाला है.
छठ पर्व के दौरान कई तरह प्रसाद बनाए जाते हैं और कई पूजा सामग्री महत्वपूर्ण होती है.
Soup Bowl
इसके बावजूद घाट ले जाने वाले सूप डालिया के बिना छठ पूजा अधूरी होती है.
इसमें छठ का प्रमुख प्रसाद ठेकुआ से लेकर कई तरह के फल के साथ-साथ और भी चीजें शामिल होती हैं.
इसके अलावा छठ वाली डालियों में छह फलों का होना बेहद जरूरी होता है.
Grapefruit Lemon
चकोतरा, डाभ नींबू जो कि सामान्य नींबू से बड़ा होता है. इस नींबू का आकार बड़ा होता है. ये नींबू छठी मैया को विशेष रूप से पसंद होता हैं.
Sugarcane
ये तो आप जानते होंगे कि छठी मैया को गन्ना जरूर चढ़ाया जाता है. कई लोग गन्ने के चारों तरफ से छाकर उसमें पूजा करते है. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समुध्दि आती है.
Suthni
सुथनी खाने में एकदम शकरकंदी की तरह होता है. यह फल काफी शुद्ध माना जाता है. इसलिए छठी मैया के डाले में सुथनी को जरूर रखना चाहिए.
Water Chestnut
साफ और शुद्ध और होने के कारण छठी मैया को सिंघाड़ा चढ़ाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि सिंघाड़ा लक्ष्मी जी का प्रिय फल माना जाता है. इसे चढ़ाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
Coconut
क्या आप जानते हैं कि छठ के त्यौहार में नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसे चढ़ाने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.
Banana
क्या आप जानते हैं कि कैले को भगवान विष्णु का प्रिय फल माना जाता है और केला छठी माईया को भी बहुत पसंद होता है.
Note
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.