हर साल की तरह चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती आती है.

Renu Akarniya
Apr 22, 2024

इस बार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर या इसके आसपास रहते हैं तो चलिए आपको यहां के मशहूर मंदिर के बारे में बताते हैं.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर है, जहां स्थापित बजरंगबली की मूर्ति महाभारत काल के समय की है. कहा जाता है कि पांडवों ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी.

दिल्ली के करोल बाग में स्थित हनुमानजी का मंदिर भी बहुत पुराना है. यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा करीब 108 फीट ऊंची है. जो कि मेट्रो से गुजरते समय भी दिखाई पड़ती है.

मरघट वाले बाबा का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध जो कि दिल्ली के यमुना बाजार में है. यमुना नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति जमीन से करीब 10 फीट नीचे हैं.

ऐसी मान्यता है कि रामायण काल में जब भगवान हनुमान श्रीराम के भाई लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे, तब इसी जगह पर उन्होंने विश्राम किया था.

चाणक्यपुरी में विनय मार्ग पर स्थित हनुमानजी का प्राचीन मंदिरों में से एक है.

दिल्ली के रोहिणी में श्री बालाजी बाबोसा मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. यहां विराजमान हनुमानजी को भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण के रूप में पूजा जाता है और यहां भगवान हनुमान के बाल रूप की खास पूजा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story