Delhi street food

दिल्ली भारत की राजधानी है और यहां पर स्ट्रीट फूड के अनगिनत विकल्प देखने को मिलते हैं.

Zee News Desk
Aug 24, 2023

Popular street food

यहां के स्ट्रीट फूड विदेशी पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय हैं.

Delhi street food places

आइए जानते हैं दिल्ली के उन स्थानों के बारे में जहां स्ट्रीट फूड की सैकड़ों वैरायटी देखने को मिल जाएगी.

Paranthe wali gali

ये जगह चांदनी चौक में स्थित है.यहां पराठों की वैरायटी मिलती है जैसे कि आलू, मूली, गोभी, गाजर, दाल आदि के पराठे बनते हैं और उन्हें दही,चटनी और आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है.

Chaat wali gali

चाट वाली गली में अलग अलग चाट, पानी पूरी, भल्ले, आलू तिक्की, ढोकले मिलते हैं.

Karol bagh

करोल बाग में आपको मुगलई खानों की झलक मिलेगी. यहां आप तंदूरी चिकन, कबाब, रुमाली रोटी, बिरयानी आदि का आनंद उठा सकते हैं.

Jama masjid

जामा मस्जिद के आसपास भी आपको मुगलई खाने मिल सकते हैं जैसे कि नहारी, मटन बिरयानी, कबाब और बहुत कुछ.

Khan market

नई दिल्ली स्थित खान मार्केट में विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड ऑप्शन हैं जैसे कि रोल्स, समोसे, छोले भटूरे, पाव भाजी.

बंगला साहिब मार्केट

ये जगह कनॉट प्लेस में है. यहां पर विभिन्न प्रकार के स्ट्रीट फूड ऑप्शन मिलते हैं, जैसे कि सोरमा, कबाब, रोल्स, बर्गर.

Lajpat nagar

यहां आपको मैक्सिकन, इटैलियन, चाइनीज और भारतीय स्ट्रीट फूड के ढेरों ऑप्शन मिल सकते हैं.

Laxmi nagar

दिल्ली में लक्ष्मी नगर के छोले कुलचे को एक बार खाने के बाद आप उसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story