जानें दिल्ली की सबसे 'भूतिया' जगह का इतिहास

Divya Agnihotri
Jul 10, 2024

खूनी दरवाजा

राजधानी दिल्ली के बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट के पास खूनी दरवाजा स्थित है.

फिरोज शाह कोटला मैदान

इस दरवाजे के एक ओर फिरोज शाह कोटला का मैदान और दूसरी ओर मशहूर मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज है.

शेरशाह सूरी

फिरोजाबाद की शान में इस दरवाजे का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था.

काबुली दरवाजा

अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के इस रास्ते से गुजरने की वजह से इस दरवाजे को काबुली दरवाजा भी कहा जाता था.

इतिहास

इस दरवाजे से इतिहास की ऐसी तीन घटनाएं जुड़ी हैं, जिसने मुगल सम्राज्य का विनाश कर दिया.

दारा शिकोह की हत्या

अंतिम मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह का सिर कलम कर इसी खूनी दरवाजे पर लटका दिया था.

बहादुरशाह जफर के राजकुमार

1857 में ब्रिटिश नेता विलियम हडसन ने बहादुरशाह जफर के तीन राजकुमारों को सरेआम गोली मार दी थी, तब से इस दरवाजे का नाम खूनी दरवाजा पड़ा.

शरणार्थियों का मर्डर

1947 में विभाजन के दौरान भी इसी दरवाजे पर सैकड़ों शरणार्थियों की हत्या कर दी गई थी.

भूतिया जगह

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस दरवाजे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story