इस शहर में पिछले साल सिंतबर के महीने में ही खुल गया था दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
Deepak Yadav
Jul 01, 2024
Delhi-Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आने वाले समय में अधुनिक विकास का हाईवे बनने जा रहा है.
Delhi To Mumbai
यह एक्सप्रेसवे देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी मुंबई को आपस में जोड़ेगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बदौलत हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में पहुंचाना आसान हो जाएगा.
1350 km
दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1350 किलोमीटर वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर है. वहीं इस एक्सप्रेसवे का बचा हुआ निर्माण कार्य अभी भी काफी तेजी से चल रहा है.
Madhya Pradesh
वहीं पिछले साल सितबंर के महीने ही इसे मध्य प्रदेश में यातायात के लिए खोल दिया गया था.
245 km
वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश वाले हिस्सों में 245 किलोमीटर पर यातायात शुरू कर दी गई थी.
दिल्ली-मुंबई का यह एक्सप्रेसवे झाबुआ, रतलाम और मंदसौर से होकर गुजरता है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली में लंबाई 12 किलोमीटर इसके साथ ही गुजरात (426 किमी), , राजस्थान (373 किमी) मध्य प्रदेश (244 किमी), महाराष्ट्र (171 किमी) हरियाणा (129 किमी) है.