दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 630 किलोमीटर हिस्से पर यातायात शुरू, बाकी हिस्सों पर लगेगा समय
Deepak Yadav
Jul 18, 2024
Delhi Mumbai Expressway
लोगों को कार से 24 घंटे की बजाय 12 से 13 घंटे दिल्ली से मुंबई जाने के सपने को साकार होने में अभी और समय लग सकता है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के पूरा होने की तारीख फिर से बढ़ सकती है.
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गुजरात में जमीन अधिग्रहण से संबंधित समस्या की वजह से इस परियोजना में देरी हो रही है.
इस एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसकी समय-समय पर टाइम लाइन बढ़ती गई. वहीं इस प्रोजेक्ट की रिवाइज्ड डेडलाइन मार्च 2024 दी जो कि निकल चुकी है और इसलिए टाइम लाइन को सवा साल तक और आगे बढ़ा दिया गया है.
मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किलोमीटर लंबा बन रहा हैं. वहीं इस एक्सप्रेसवे का लगभग 630 किलोमीटर का लंबा हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा चुका है.
गुजरात के तकरीबन 62 किलोमीटर के दो पैकेजों के कामों पर अड़चन आई है. नवंबर 2023 में इन पैकेज के लिए बोली लगा दी गई थी. वहीं इसके एक पैकेज पर काम अप्रैल के महीने में शुरू हुआ था.
इसके दूसरे पैकेज पर निर्माण कार्य इस महीने ही शुरू हुआ है. सूत्रों के द्वारा कहा गया कि किसी हिस्से को बनाने तकरीबन डेढ़ साल का समय लगता है. इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि जमीन की उपलब्धता से जुड़े सभी मुद्दों को जुलझाया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सोहना से वड़ोदरा के लिए (845 किमी) तक देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के सेक्शन को मार्च 2025 तक यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.
वहीं इसके बाद मुंबई में जेएनपीटी के तीन लिंक उत्तर प्रदेश में जेवर वाले हवाई अड्डे और दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर सहित अन्य सेक्शन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा.