गाड़ी का ई-चालान न भरने पर हो सकती है आपको कड़ा सजा

Zee News Desk
Apr 19, 2024

Challan

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग चालान कट जाने से काफी परेशान हो जाते हैं.

E- Challan

कई बार लोगों को ये पता भी नहीं होता है कि चलान कट जाने पर क्या करना है.

Road Red Light

आपने इसपर भी ध्यान दिया होगा कि आजकल रेड लाइट पर कैमरे लगे होते हैं.

Cameras

कई बार लोग ये भी सोचते हैं कि कैमरे क्यों लगे हैं.

Vehicles At Red Light

बता दें कि यह कैमरे रेड लाइट पर गाड़ी के चालान काटने के लिए लगे होते हैं.

Rules

यह तब चालान काटते हैं जब आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं.

Rules For Challan

ऐसे में अगर आपने चालान भरने में देरी की या आपने भरा ही नहीं तो क्या हो सकता है.

Driving

यदी आपके गाड़ी का चालन कट जाता है तो आपको वर्चुअल कोर्ट में गाड़ी के मालिक को पेश होना पड़ता है.

Fine

इसके साथ आपको 3 गुना अधिक जुर्माना भरना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story