करवाचौथ में घर पर करें गोल्डन ग्लो फेशियल, पाएं सोने सा निखार

Zee News Desk
Oct 25, 2023

Karwa chauth

करवाचौथ बस आने ही वाला है और करवाचौथ से कुछ दिन पहले ही महिलाएं स्किन केयर करना शुरू कर देती हैं.

Get ready for karwa chauth

इस दिन हर महिला अपने पति के लिए तैयार होती है.

Gold facial

ऐसे में अपनी खूबसूरती पर चार-चांद लगाने के लिए महिलाएं गोल्ड फेशियल कराने की सोचती हैं.

Facial

फेशियल त्योहारों के सीजन में नॉर्मल डेज के कंपेरिजन में बहुत महंगा होता है. ऐसे में आप घर पर ही आसानी से कुछ स्टेप्स में गोल्ड फेशियल कर सकती हैं.

Face wash

गोल्ड फेशियल का पहला स्टेप है स्किन को क्लेंज करना. क्लेंजिंग के लिए आप अपना कोई भी क्लेंजर या फेस वॉश यूज कर सकती हैं.

Milk as cleanser

आप दूध से भी चेहरे को साफ कर सकती हैं. इसके लिए आप दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ा सा मलने के बाद पानी से धो लें.

Scrub

नेक्स्ट स्टेप में चेहरे पर स्क्रब करें.

Sugar for scrub

चीनी और नींबू के रस में शहद मिलाकर इससे फेस पर स्क्रब करें.

Third step

थर्ड और फाइनल स्टेप फेशियल है.

Haldi face pack

इसके लिए आप हल्दी, बेसन, नारियल तेल और एक चम्मच दही का पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से चेहरे पर गोल्डन ग्लो आ जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story