दिल्ली-एनसीआर सहित इन-इन राज्यों में शुरू होगा एयर टैक्सी का पहला चरण
Deepak Yadav
Sep 17, 2024
लोगों को जल्द ही एयर टैक्सी का सुविधा मिलने वाली है.
अब वो दिन दूर नहीं है जब लोगों का हवाई टैक्सी से यात्रा करने का सपना सच होगा.
नागरिक उड्डयन नियामक, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अभी हाल ही में वर्टीपोर्ट्स के निर्माण के दिशा-निर्देशों को मंजूरी दे दी है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के बड़े शहरों में हवाई टैक्सी शुरू होने की उम्मीद है. जिसकी वजह से शहरों में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयर टैक्सी को लेकर लगातार कहना हैं कि यह देश में उन्नति के लिए हवाई परिवहन के लिए तैयार हो रहा है, जो कि देश में हवाई यात्रा को सुरक्षित और किफायती दरों पर उपलब्ध करना है.
एयर टैक्सी का पहला चरण दिल्ली में शुरू किया जाएगा. इसके बाद इसका विस्तार मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों तक दिया जाएगा.
एयर टैक्सी की मदद से दो शहरों के बीच की दूरी को तय करने में कम समय लगेगा और इसके साथ ही यात्रा के अनुभव को तेज और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक अहम कदम होगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो एयर टैक्सी की मदद से नई दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम की यात्रा केवल 7 मिनट में की जा सकेगी.
इस टैक्सी में पायलट सहित कुल पांच लोग सफर कर सकेंगे. यह सेवा आर्चर एविएशन के 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट के जरिए प्रदान की जाएगी
डीजीसीए का लक्ष्य दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में हवाई टैक्सी को 2026 तक शुरू करना है. वहीं एयर टैक्सी का किराया लगभग 2,000 से 3,000 रुपये के बीच हो सकता है.