इस कारण से ट्रेन का टिकट लेने के बाद भी लग सकता है भारी जुर्माना

Zee News Desk
Jun 17, 2024

Indian Railway

भारतीय रेलवे भारत के लाइफ लाइन माना जाता है.

People

वहीं लगभग ट्रेन से ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं.

Australia

भारत में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या के आस-पास है.

India Railway

भारतीय रेलवे में हर रोज लगभग 22000 ट्रेन संचालित की जाती हैं.

Station

जो यहां के 7 हजार स्टेशनों को कवर करती हैं.

Develop

वहीं कुछ समय पहले से भारतीय रेलवे में काफी विकास कार्य हुए हैं.

Platform

इस कारण से ट्रेनों की स्थिती और प्लेटफॉर्म की स्थिति में कई बदलाव भी हुए हैं.

Facility

अगर अब का समय देखा जाए तो अब सफर के दौरान बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.

Ticket

ट्रेन की टिकट भी फ्लाइट के मुकाबले काफी सस्ती होती है. अधिकतर लोग ट्रेन में रिजर्वेशन से ही सफर करना पसंद करते हैं.

Rules

भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, बिना टिकट सफर करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.

Fine

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों को टिकट लेने के बाद भी जुर्माना देना पड़ता है.

Male Fine

कई बार ट्रेन में ऐसा देखने को मिलता है कि कई बार पुरुष टिकट लेकर भीड़ से बचने के लिए महिलाओं के कोच में घुस जाते हैं.

Railway

ऐसा करना रेलवे के नजर में अपराध से कम नहीं है. रेलवे अधिनियम की धारा के अनुसार 162 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story