गुरुग्राम में लजीज खाने की ऐसी दुकाने, जिनकी चर्चा पाकिस्तान तक है

Zee News Desk
Apr 20, 2024

Gurugram

गुरुरग्राम का नाम सुनते ही लोगों के मन वहां की बड़ी-बड़ी इमारते आती हैं.

Gurugram Food

लेकिन शायद ही लोगों को पता होगा कि वहां के खाने में भी अलग ही स्वाद है.

Gurugram Street Food

आइए जानते हैं गुरुग्राम के फेमस फूड प्लेस के बारे में.

Jalebi

गुरुग्राम में मिलने वाली जलेबी बेहद ही फेमस है. यहां की कुरकुरी जलेबी आपको सदर बाजार में मिल जाएगी.

Sadar Bazar

ये दुकान जब देश का बंटवारा हुआ था उस समय से है.

Tikki and Golgappa

गुरुग्राम के फेमस टिक्की और गोलगप्पे भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं.

यहां के गोलगप्पे और टिक्की के लोग दिवाने हैं.

Gandhiji pakoda

गुरुग्राम में अगर आपको नमकीन का स्वाद लेना है तो गांधी जी के पकौड़े की दुकान पर चले जाइए.

Pakodas Variety

यहां पर लोग पकौड़ें खाने 1965 से जा रहे हैं. इस जगह पर आपको पकौड़े की वैराइटी मिल जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story