बर्बरीक के इस चमत्कार से श्री कृष्ण भी हो गए थे हैरान

Zee News Desk
May 14, 2024

Sri Krishna

खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के द्वारा कलयुग में पूजे जाने का वरदान दिया था.

Barbaric

बाबा खाटू श्याम को महाभारत के समय बर्बरीक कहा जाता है.

भीम के पुत्र पांडुपुत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक थे.

वहीं कथाओं के अनुसार माने तो बर्बरीक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे.

Kauravas and Pandavas

ऐसा कहा जाता है कि बर्बरीक से सिर्फ तीन बाण कौरवों और पांडवों के लिए काफी थे.

Holes in Leaves

महाभारत काल में श्री कृष्ण ने बर्बरीक से कहा था कि एक बाण से पेड़ के सभी पत्तों में छेद करके दिखाओं.

तब बर्बरीक ने श्री कृष्ण की आज्ञा मानकर तीर को वृक्ष की तरफ छोड़ दिया और तीर ने वृक्ष के सभी पत्तों में छेद कर दिया.

उस समय श्री कृष्ण ने एक पत्ते पर पैर रखकर छुपा लिया. लेकिन बर्बरीक के तीर ने उस पत्ते पर भी छेद कर दिया था.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और पौराणिक कथाओं पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story