2024 के चुनाव में हरियाणा का सबसे धनवान और सबसे गरीब प्रत्याशी कौन?

Zee News Desk
May 31, 2024

BJP Total Candidate

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 440 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं.

BJP Crorepati Candidate

440 बीजेपी प्रत्याशियों में से 403 करोड़पति हैं, जो कि कुल उम्मीदवारों का 93% हैं.

Congress Total Candidate

वहीं इस बार कांग्रेस के 327 नेता लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Congress Crorepati Candidate

कांग्रेस के 327 में से 89% यानी 292 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

Meghalaya

अगर पूरे देश की बात की जाए तो मेघालय में सबसे ज्यादा (70%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Haryana in 10th Position

राज्यवार करोड़पति प्रत्याशियों की लिस्ट में हरियाणा 10वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली इस सूची में 14वें स्थान पर है. यहां 42% उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Haryana Richest Candidate

अगर हरियाणा के धनवान प्रत्याशी की बात की जाए तो नवीन जिंदल का नाम सबसे पहले आता है.

Naveen Jindal

कुरुक्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के पास 1241 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इनका नाम देशभर के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है.

Master Randhir Singh

वहीं देश के टॉप टेन गरीब प्रत्याशियों की सूची में रोहतक (हरियाणा) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर रणधीर सिंह पहले स्थान पर हैं. उनके पास 2 रुपये की चल संपत्ति है.

नोट - यह जानकारी प्रत्याशियों ने भारतीय चुनाव आयोग को दिए एफिडेबिट के आधार पर ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story