ये आसान से तरीके जो आपको और आपके परिवार को डेंगू से बचने में कर सकते है मदद

Zee News Desk
Jul 31, 2023

August and September

अगस्त और सितंबर का यह महीना हमारे देश में कई तरीके की मौसमी बीमारियों वाला होता है.

Diseases

इन मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है.

Monsoon

मानसून के इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी काफी तेजी से फैलती है.

इसलिए इससे बचने के लिए ये तरीके अपनाना बहुत जरूरी है.

Aedes

डेंगू के वायरस से संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से इंसानों में यह बुखार होता है.

breeding of mosquitoes

डेंगू या फिर अन्य बीमारियां मच्छरों के पनपने से होती है, इसलिए आप कोशिश करे कि मच्छरों को पनपने ही न दे.

Full Sleeves

मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरे बाजू वाले कपड़े ही पहनने चाहिए.

Spray or Racket

आप डेंगू से बचने के लिए घर में मच्छरों को खत्म करने वाली दवाओं स्प्रे या रैकेट का समय-समय पर प्रयोग करना चाहिए.

Symptoms

डेंगू से बचने के लिए इसके लक्षणों की समय पर पहचान करना जरूरी होता है, अगर आपको 2-3 दिनों से मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द, मतली और उल्टी, सिरदर्द, कमजोरी पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story