जानें भारत में कितने अतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और कौन सा है सबसे बड़ा

Deepak Yadav
Aug 17, 2024

487 Airports

भारत में कुल हवाई अड्डों की संख्या 487 है. जिसमें से हवाई पट्टियां भी इसमें शामिल हैं.

34 International Airports

जिसमें से 34 अंतर्राष्ट्रीय ( तीन सिविल एन्क्लेव) और 10 सीमा हवाई अड्डे (चार सिविल एन्क्लेव) मौजूद हैं.

103 Domestic Airports

वहीं इसमें 103 घरेलू हवाई अड्डे (24 सिविल एन्कलेव) शामिल हैं.

इसका मतलब भारत में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या कुल मिलाकर 34 हैं.

Delhi Airport

वहीं भारत में देश का सबसे बड़ा अंतर्राष्टीय हवाई अड्डा 5495 एकड़ में निर्मित दिल्ली का हवाई अड्डा है.

Balzac Airport

बाल्जाक हवाई अड्डा जिसे तुरा नाम से भी जाना जाता है. यह हवाई अड्डा देश का सबसे छोटा हवाई अड्डा है.

वहीं रनवे के हिसाब से त्रिची में स्थित हवाई अड्डा भारत का सबसे छोटा हवाई अड्डा है.

Indira Gandhi International Airport

वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

VIEW ALL

Read Next Story