Problem in Car

बारिश के मौसम में अक्सर आपकी कार में कई प्रकार की दिक्कत आती है.

Zee News Desk
Jul 20, 2023

Engine Off

बरसात के मौसम में गाड़ी के अचानक बंद होने की शिकायत होती है.

How to Safe

क्या आप जानते हैं कि बारिश के सीजन में कार को किस तरह से सेफ रख सकते हैं.

Battery

बारिश के मौसम में बैटरी के टर्मिनलों के ऊपर सफेद-सा डीकम्पोजिंग मैटीरियल आ जाता है, जिससे गाड़ी को स्टार्ट करने में परेशानी होती है.

Viper

मानसून के सीजन में गाड़ी का वाइपर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए.

Clutch

गाड़ी की क्लच को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि गाड़ी अगर पानी या कीचड़ में फंस जाए तो उसे निकालने में आसानी हो.

Brake

मानसून के सीजन में अपने ब्रेक चेक करते रहना चाहिए.

Mud flaps

मानसून के सीजन में सड़क पर होने वाली कीचड़ गाड़ी को गंदा कर सकती है. इसलिए टायर के पीछे मड-फ्लैप जरूर लगाना.

Tire

बारिश के सीजन में टायर की देखभाल जरूर करनी चाहिए. क्योंकि टायर घिसे होने की वजह से गाड़ी पर से कंट्रोल बिगड़ने का खतरा बना रहता है.

Safely park

बारिश के दौरान गाड़ी को हमेशा खुले में खड़े करने से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story