क्या आप भी चबाते है नाखून तो, कहीं बन न जाए आपके लिए मुसीबत

Zee News Desk
Jul 31, 2023

Common

आज के समय में नाखून चबाने की आदत बहुत ही कॉमन हो चुकी है.

Nail Biting

अपने जरूर लोगों को नाखून चबाते हुए जरूर देखा होगा.

Tension or Trouble

जब वह टेंशन या किसी परेशानी में होते है तो नाखून ज्यादा चबाते है.

Habit

ये आदत आपके दांतों के लिए काफी नुकसानदायक होते है.

Feelings

एक रिसर्च के मुताबिक यह पाया गया है कि नाखून चबाने से लोग अपनी भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करते है.

American Dental Association

अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के मुताबिक नाखून चबाने से आपके दांत टूट सकते हैं.

Braces on Teeth

अगर आपके दांतों में ब्रेसेस लगे है तो नाखून चबाने से आपके दांतों की जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे आपके दांत खराब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

Bruxism

एक रिसर्च में पाया गया है कि नाखून चबाने के कारण दांतों में ब्रुक्सिज्म नाम की बीमारी होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

Grinding Teeth

ब्रुक्सिज्म को सिंपल भाषा में दांत पीसना कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story