विटामिन ई का प्रयोग करने से काफी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, बस अपना लें ये तरीके

Zee News Desk
Aug 01, 2023

Hair Loss

आज के समय में बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो चुकी है.

Baldness

लोग समय से पहले ही गंजेपन का शिकार हो रहे है.

Tension

जिसको लेकर लोगों में काफी तनाव भी देखा जाता है.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बालों को तेजी से बढ़ा सकते है.

Vitamin e

आप विटामिन ई के जेल का प्रयोग कर सकते है, जो बालों से जुड़ी समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है और बालों को तेजी बढ़ाने में भी मदद करता हैं.

Castor oil

आप अरंडी का तेल लेकर उसे हल्का गरम करके उसमें विटामिन ई को मिला ले उसके बाद बालों की मसाज कर ले, आपको कुछ हफ्तों बाद फर्क दिखने लगेगा

Aloe vera

आप एलोवेरा में विटामिन ई को मिलाकर उसका जेल तैयार करके बालों की मसाज कर ले. फिर एक घंटे बाद धो ले.

Egg

आप अड़े में भी विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर बालों में लगा सकते है, यह तरीका बालों के लिए रामबाण माना जाता है.

Onion Juice

प्याज के रस में विटामिन ई का जेल मिलाकर लगाने से बालों से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story