एक और बड़े रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं मोहम्मद शमी, तोड़ेंगे चमिंडा वास का ये बड़ा रिकॉर्ड
Zee News Desk
Nov 07, 2023
Mohammad Shami
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं.
शमी की गेंदें आग उगलती गेंदे बल्लेबाजों के लिए बुरा काल बन गई हैं.
मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 4 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
इतना ही नहीं मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. शमी भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं. वह 4 विकेट लेते ही इस रिकॉर्ड के साथ-साथ एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
अगर शमी 50 विकेट लेते हैं तो वह चमिंडा वास के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगें.
चमिंडा वास ने वर्ल्ड कप करियर में 31 मैचों में 49 विकेट लिए थे, शमी इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.