Curry Leaves: हृदय से लेकर लीवर को फिट रखती है ये दो पत्तियां, जानें इसके अनेक फायदे

Zee News Desk
Sep 04, 2023

Curry Leaf

यह पत्ता कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है और यह खाने में स्वाद बढ़ाने में भी मददगार होता है.

Beneficial

करी पत्ता का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Dichloromethane

करी पत्ते में डाइक्लोरो मीथेन हम का तत्व होता है, जो वजन को कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित होता है.

Anemia

करी पत्ते में एंटी एनीमिया गुण पाया जाता है, जो की एनीमिया से छुटकारा दिलाता है. इससे शरीर में खून की कमी नहीं होती.

Control Sugar

करी पत्ते में शुगर को कम करने वाला गुण मौजूद होता है जो की शुगर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है.

Liver

लिवर को हेल्दी रखने के लिए भी करी पत्ते का से फायदेमंद माना जाता है.

Heart Diseases

हृदय के रोगों से बचाव करने के लिए भी करी पत्ता फायदेमंद माना जाता है.

Antioxidant

हफ्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण रूखी त्वचा को सुधारने का काम करते हैं.

Hairy

करी पत्तों को नारियल के साथ उबालकर बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story