पहले वनडे में संजू बाहर प्लेइंग इलेवन सेलेक्शन पर सवाल

Zee News Desk
Jul 28, 2023

First odi

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया.

114 All Out

जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर ढेर कर दिया.

Win

भारतीय टीम ने ये मुकाबला 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया.

Playing 11

भारतीय टीम के जीतने के बाद भी प्लेइंग इलेवन सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.

Sanju samson

बारबाडोस में खेले गए पहले मुकाबले में संजू सैमसन को टीम की प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया गया.

Chance

उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में मौका दिया जा सकता था.

Performances

सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर पर नजर डाले उनका वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

Average

सूर्य कुमार यादव ने 24 मैचों की 22 पारियों में महज 23.79 की औसत से 452 रन बनाए है.

Average

तो वहीं संजू सैमसन ने 10 पारियों में 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए है, इससे पता चलता है कि वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव से काफी आगे है.

VIEW ALL

Read Next Story