साल 2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जोधपुरी पगड़ी में नजर आए थे.
Nikita Chauhan
Aug 15, 2023
साल 2015-
साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीले रंग की पगड़ी में नजर आए थे. यह पगड़ी डार्क पीले रंग के साफे से बनी हुई थी, जिस पर मल्टी कलर लकीरें भी खींची हुई थीं.
साल 2016-
साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुलाबी और पीले रंग के साफे से बनी पगड़ी में नजर आए.
साल 2017-
साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी लाल और पीले रंग की पगड़ी का अंदाज लोगों को खूब भाया.
साल 2018-
साल 2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया और लाल रंग का साफा चुना था.
साल 2019-
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठवीं बार मल्टी कलर की पगड़ी का चुनाव किया था.
साल 2020-
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. कोरोनाकाल होने की वजह से उन्होंने इसी रंग का मास्क भी पहना हुआ था.
साल 2021-
साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हापुरी फेटा स्टाइल पगड़ी को चुना था. लंबाई बड़ी होने की वजह से पीछे तक लटकती नजर आई.
साल 2022-
साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रीम रंग के साफे में नजर आए थे. उनके इस साफे पर तिरंगे का प्रिंट बना हुआ था.
साल 2023-
आज 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्टी कलर का राजस्थानी स्टाइल पगड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ऑफ-व्हाइट कुर्ता, सफेद पैंट और पॉकेट स्क्वायर वाली जैकेट उके लुक को पूरा कर रही है.