भारत की इस नदी का रंग साल में 3 दिन हो जाता है लाल, जानें वजह

Renu Akarniya
Oct 26, 2024

नदी का लाल पानी

भारत में भी ऐसी नदी है, जिसका पानी लाल रंग का है. इस नदी के लाल रंग होने का कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

तिब्बत में मानसरोवर झील

भारत की इस नदी का ओरिजन तिब्बत में मानसरोवर झील के पास चेमायुंडुंग ग्लेशियर से होता है.

भारत में लाल रंग की नदी

यह नदी साल में तीन दिन के लिए अपना रंग लाल बदल लेती है और आम दिन सामान्य रंग की रहती है.

भारत में लाल नदी

ऐसा कहा जाता है कि जून में तीन दिन के लिए यह नदी असम में रक्त-लाल रंग की हो जाती है, क्योंकि कामाख्या देवी को रजस्वला होता है.

अंबुबाची मेला

देवी शक्ति के सम्मान में नदी के लाल होने के बाद अंबुबाची मेला उत्सव मनाया जाता है.

लाल नदी

वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि इस क्षेत्र की लौह-समृद्ध मिट्टी के कारण नदी लाल रंग की हो जाती है.

ब्रह्मपुत्र नदी

इस नदी का नाम ब्रह्मपुत्र नदी है.

असम की लाल नदी

ब्रह्मपुत्र और दूर से नीली चमकती पहाड़ियों के कारण असम को "लाल नदी और नीली पहाड़ियों की भूमि" के रूप में जाना जाता है.

सियांग, लोहित और ब्रह्मपुत्र

इस नदी को तिब्बत में यारलुंग त्संगपो और भारत में सियांग, लोहित और ब्रह्मपुत्र के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story