Country's first UPI ATM

देश का पहला UPI ATM लॉन्च कर दिया गया है. अब यूपीआई के जरिए भी कैश निकालना होगा आसान के अलावा कुछ नए फीचर्स भी हैं. जिसके बारे में आपको पता होना जरूरी है.

Zee News Desk
Sep 07, 2023

Hitachi Payment Services

हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम (डब्ल्यूएलए) के रूप में यूपीआई-एटीएम की शुरुआत की है.

700 Machines

इस भर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तकरीबन 700 मशीनों को लगाया जाएगा.

UPI ATM Can Withdraw Up to ₹10000

ग्राहक एक बार में यूपीआई एटीएम से ₹10000 तक निकल सकते हैं.

No Need For Card

देश भर में कई जगह यूपीआई एटीएम लग जाएंगे तो कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत भी खत्म हो जाएगी.

क्या आप जानते हैं कि कौन कर सकता है यूपीआई एटीएम का यूज.

Registered in UPI Application

यूपीआई एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कर सकता है. लेनदेन करने के लिए यूजर के पास एंड्रॉयड या फिर आईओएस डिवाइस के अंदर यूपीआई ऐप होना चाहिए.

Withdrawal Method

इस तरीके से निकाल सकते हैं पैसा, सबसे पहले अपना अमाउंट सेलेक्ट कर ले, बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा, आपको अपने मोबाइल में उपलब्ध किसी भी यूपीआई से QR कोड को स्कैन करना होगा.

इसके के बाद आप लेनदेन को कंफर्म करने के लिए अपना यूपीआई पिन डालें, ऐसा करते ही एटीएम से कैश निकल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story