चेन्नई की टीम लगा बड़ा झटका, चोट के कारण कॉन्वे हुए बाहर ये गेंदबाज हुआ टीम में शामिल

Zee News Desk
Apr 18, 2024

आईपीएल 2024 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार है. चेन्नई की टीम ने अभी तक खेले गए 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं.

अब आईपीएल के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है.

सीएसके की टीम ने अपने बाकी के बचे मैचों के लिए रिचर्ड ग्लीसन को टीम के साथ जोड़ा है.

ग्लीसन को सीएसके के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो कि चोटिल होने के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं.

वहीं ग्लीसन ने कुल मिलाकर 90 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.32 की शानदार औसत से 101 विकेट चटकाए हैं.

36 साल के इस तेज गेंदबाज को चेन्नई की टीम में 50 लाख के बेस प्राइस पर शामिल होंगे.

डेवोन कॉन्वे ने चेन्नई की टीम के लिए 23 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक पारियां भी निकली है.

मौजूदा सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story