IPL 2024: 10 गेंद... 50 रन, ध्वस्त हुआ क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Zee News Desk
Apr 29, 2024

Gt Vs Rcb

बीते रविवार के दिन (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 ओवर बाकी रहते ही 9 विकेट से हरा दिया.

Will Jacks

इस मैच में बेंगलुरु के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए विल जैक्स तबाही मचा दी. जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर ही 100 रन की शानदार नाबाद पारी खेली.

Record

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विल जैक्स ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विल जैक्स ने तूफानी पारी के दौरान 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी को भी नहीं था.

विल्स ने अपने 50 रन से 100 रन तक पहुंचने का सफर सिर्फ 10 गेंदों में ही तय कर लिया. यानी की जैक्स ने अर्धशतक जड़ने के बाद अगले 50 रन मात्र 10 गेंदों में ही ठोक दिए.

Chris Gayle

आईपीएल के इतिहास में इससे पहले क्रिस गेल ने 13 गेंदों में 50 रन से 100 रन तक का सफर तय करने का कमाल किया था. वहीं इस मामले में विल जैक्स ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

Ipl Record

वहीं इसी के साथ ही विल जैक्स ने एक खास कारनामा और अपने नाम कर लिया.

6 minutes

विल जैक्स ने शाम को 6:41 बजे अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन उन्होंने 6:47 बजे तक शतक पूरा कर लिया. यानी की जैक्स ने 6 मिनट में 50 रन से 100 रन तक का सफर तय किया था.

Virat Kohli

IPL के इतिहास में विराट भी 14 गेंदों में 50 रन से 100 रन तक का सफर तय करने का कमाल कर चुके है.

VIEW ALL

Read Next Story