इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 या 7 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है, जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है.
Nikita Chauhan
Sep 02, 2023
लड्डू गोपाल का भोग-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कई ऐसे पकवान बनाए जाते हैं, जो कान्हा को काफी पसंद हैं. तो चलिए जानते हैं जिनका भोग आप श्रीकृष्ण को लगा सकते हैं.
माखन और मिश्री-
श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री बेहद पसंद है. वो अपने बालपन में माखन चुराकर खाते थे. इसलिए जन्माष्टमी पर कृष्ण को माखन का भोग लगाएं.
धनिया पंजीरी-
इसे आप आसानी से घर पर बनाकर लड्डू गोपाल को भोग लगा सकती हैं. इसमें ड्राईफ्रूट मिलाना ना भूलें.
श्रीखंड-
ये गुजरात की प्रसिद्ध भोग है. इसे बनाकर आप बाल गोपाल भोग लगा सकते हैं. इसमें दही, चीनी, इलाइची और केसर मिलाकर बनाया जाता है.
मखाने और साबुदाने की खीर-
भगवान कृष्ण को खीर काफी प्रिय है. इसलिए आप जन्माष्टमी के दिन मखाने या साबुदाने की खीर बनाकर नन्हे गोपाल को भोग लगा सकते हैं.
मावे के लड्डू-
भगवान कृष्ण को मावे के लड्डू बेहद पसंद आते हैं. इसे आप जन्माष्टमी से पहले बनाकर स्टोर करके रख सकते हैं. ताकि जन्माष्टमी वाले दिन इसका भोग लगा सकते हैं.
पंचामृत-
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल को पंचामृत और मक्खन मिश्री बनाया भोग लगाएं.
मथुरा का पेड़ा-
भगवान कृष्ण को मथुरा-स्पेशल पेड़े का भोग लगा सकते हैं. आप घर पर लड्डू गोपाल के लिए खोया, दूध, शक्कर से पेड़े बना सकते हैं.
मूंगफली की चिक्की-
जन्माष्टमी पर आप मूंगफली की चिक्की का भोग लगा सकते हैं. मूंगफली की चिक्की बनाने के लिए मूंगफली और चाशनी की जरूरत है.
पनीर की खीर-
पनीर की खीर बनाने के लिए आप दूध को ओट कर शक्कर डाल लीजिए. जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमें कद्दूकस पनीर मिक्स कर दें. पनीर की खीर तैयार है.
काले चने-
काले चने उपवास में नहीं खाए जाते, लेकिन इससे बाल गोपाल भोग लगा सकते हैं.
कलाकंद-
इलायची और गुलाब जल के फ्लेवर वाला पनीर और दूध के साथ इसे बनाएं और लड्डू गोपाल को भोग लगाएं.