जन्माष्टमी पर करें तुलसी से जुड़ा ये उपाय, होगी मनोकमना पूरी
Deepak Yadav
Aug 25, 2024
Janmashtami
इस साल 26 अगस्त के दिन सोमवार को का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा के साथ-साथ मां तुलसी की भी पूजा की जाती है.
भाद्र माह की कृष्ण पक्ष क अष्टमी तिथी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था.
Tulsi Puja Niyam
जन्मष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ-साथ मां तुलसी के कुछ सरल उपाय करके भगवान कृष्ण की कृपा पाई जाती है.
अगर आप वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. तो आप जन्मष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लेकर आए और उस पौधे को उत्तर पूर्व दिशा में लगा दें.
Lamp
जन्मष्टमी के दिन तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं. वहीं इसके बाद तुलसी की परिक्रमा लगाएं और मां तुलसी से सुख-समृद्धि का प्रर्थना करे.
Career
जन्मष्टमी के दिन तुलसी पर करियर की उन्नति और लाभ के लिए लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं, इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी.
For Wealth and Blessedness
किसी लाल कपड़े में तुलसी के 3 से 4 पत्ते बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आप धन और धन्य से परिपूर्ण रहेंगे.
To Fulfil The Desire
जन्मष्टमी के दिन तुलसी के 5 पत्तों को पानी में डालकर रख दें और अगले दिन उस पानी को अपने घर के मुख्य द्वार पर रख छिड़कें, इससे आपकी सभी मनोकमना पूरी होगी.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.