Kapoor ke totke: ऐसे करें पूजा में कपूर का इस्तेमाल पैसों से भर जाएगा खजाना
Zee News Desk
Oct 14, 2023
Camphor
हिंदू धर्म में कपूर को बहुत ही शुभ माना गया है.
Vastu tips
कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ समेत कई प्रकार के शुभ-अशुभ कामों में किया जाता है.
Camphor vastu tips
इन सब के अलावा कपूर का उपयोग किड़े -मकोड़ों को भगाने के लिए भी किया जाता है.
Price of camphor
कपूर आपको 2 या 3 रुपय में आसानी से बाजार में भी मिल जाता है.
Jyotish shastra
ज्योतिष के मुताबिक रोजाना घर में पूजा पाठ की जगह कपूर जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Kapoor ke Upay
यहां तक कि कपूर के टोटके हमारे सारे वास्तु दोष और ग्रह दोष को भी दूर कर देते हैं.
Benefits of using camphor
आज आपको कपूर के ऐसे चमत्कारी उपाय बताएंगे जिससे आपके जिवन की सारी समस्या दूर हो जाएगी.
Positive vibes
अगर आपके घर में आए दिन लड़ाइ या परिवार में बार-बार मतभेद होता रहता है, तो रोजाना सुबह-शाम कपूर जलाएं, ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और घर की शुख-शांति बनी रहेगी.
Vastu dosh
अगर आपके घर में वास्तु दोष है, जिसके वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप कपूर के कुछ तुकड़े को प्लेट में करके वास्तु दोष वाले जगह पर रख दें ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपके घर से वास्तु दोष दूर हो जाएगा.
Pitra dosh
आपके कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष है, जिसके चलते आपके घर की तरक्की रुकी हुई है, तो आप पूजा घर में तीन बार सुबह- शाम और रात में कूपर जलाएं.ऐसा करने से आपके घर से तुरंत ही पितृदोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाएगा.