Gunjan Saxena

यह 1994 में IAF में शामिल हुई थीं और 1999 के पाकिस्तान के साथ होने वाले कारगिल युद्ध का हिस्सा बनी थीं.

Zee News Desk
Jul 26, 2023

Birth Date

गुंजन सक्सेना का जन्म 1975 में सेना से जुड़े परिवार में हुआ था. इनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार सक्सेना भारतीय थलसेना में थे.

Fighter Pilot

गुंजन कारगिल युद्ध का हिस्सा बनने वाली दो महिला वायुसेना अधिकारियों में से एक हैं. दूसरी अधिकारी का नाम श्रीविद्या राजन हैं.

Movie

2020 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल उनके जीवन पर ही आधारित है.

Role

इस फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया था.

Gunjan Saxena Husband

गुंजन सक्सेना के पति विंग कमांडर गौतम नारायण भारतीय वायु सेना पायलट भी हैं. वह IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर के पायलट हैं.

Chita Helicopter

24 की उम्र में गुंजन ने कारगिल युद्ध में चीता हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी थी और सैनिकों की काफी मदद की थी.

Example

गुंजन सक्सेना का साहस, समर्पण, और पराक्रम उन्हें भारतीय वायुसेना में महिला पायलटों के लिए प्रेरित करने के लिए एक उदाहरण है.

Main Role

कारगिल युद्ध के दौरान उनका काम कारगिल से घायलों को निकालना, परिवहन आपूर्ति और निगरानी में सहायता करना था.

Service Over

गुंजन सक्सेना ने आठ साल तक हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में सेवा देने के बाद 2004 में रिटायर हो गई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story