Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर वास्तु के इन नियमों का जरूर करें पालन, नया नवेले जोड़े को मिलेगा ये वरदान

करवा चौथ-

इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, 2023 को रखा जाएगा और ये दिन सभी सुहागिन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है.

करवा चौथ पर 16 शृंगार-

करवा चौथ वाले दिन सभी शादीशुदा महिलाएं 16 शृंगार करती है. दिन में कथा सुनने के बाद, रात को चांद देखकर व्रत खोलती हैं.

वास्तु नियम-

लेकिन, क्या आप लोग जानते हैं कि करवा चौथ पर कई वास्तु नियमों के बारे में भी बताया गया है, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.

करवा चौथ पूजा थाली-

करवा चौथ पर, जिस थाली से पूजा की जाती है उस थाली में कलश या करवे का रंग लाल होने चाहिए. इसी के साथ उसपर कलावा जरूर बंधा होना चाहिए.

जरूरी वस्तु-

करवा चौथ की पूजा थाली में चलनी, घी का जला दीपक, फूल, हल्दी, चंदन, मिठाई, शहद, चावल, कुमकुम और पानी से भरा लोटा जरूर होना चाहिए.

दिशा का रखे ध्यान-

करवा चौथ की पूजा करते वक्त मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए. हमेशा पूजा के दौरान मुंह दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए.

करवा चौथ की कथा-

ज्योतिष के अनुसार, करवा चौथ की कथा सुनते वक्त मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए.

चंद्रदेव को अर्घ्य-

करवा चौथ वाले दिन शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देते वक्त मुंह उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story