पिकनिक का नाम सुनते ही सबके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. पिकनिक पर फैमिली, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जाते हैं.

Renu Akarniya
May 15, 2024

आइए आपको दिल्ली की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.

Zoo दिल्ली के पुराने किले के पास मौजूद है, जहां आपको पिकनिक मनाने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है.

National Rail Museum बच्चों को मजा दिलाने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट है.

Camp Wild Dhauj फरीदाबाद के मंगर गांव में अरावली पहाड़ियों की तलहटी पर एक एडवेंचर कैंप है, जो दिल्ली के पास बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.

India Gate पर शाम के समय जाकर आप परिवार और दोस्तों के साथ मजे से पिकनिक का मजा ले सकते है.

Sunder Nursery पिकनिक के लिए सबसे बेस्ट है, जिसें 16वीं शाताब्दी में मुग्लों ने बनवाया था.

Kingdom of Dreams: परिवार के साथ एंटरटेनमेंट भरा वक्त बिताने के लिए किंगडम ऑफ ड्रीम्स एक बेहतरीन जगह है.

Deer Park, Hauz Khas: यहां आप अपने दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा ले सकते हैं और साथ ही झील का आनंद ले उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story