जानें क्या है USB Condom और कैसे करें इसका इस्तेमाल

Divya Agnihotri
Aug 29, 2024

मोबाइल का इस्तेमाल

पिछले कुछ समय में मोबाइल का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. लोग हर जगह फोन का इस्तेमाल करते हैं.

बैटरी

अगर कभी भी फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो लोगों को ऐसा लगता है कि उनकी जिंदगी रुक गई है.

USB पोर्ट

फोन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, शॉपिंग मॉल सभी जगहों पर मोबाइल चॉर्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट लगे होते हैं.

चार्जिंग स्कैम

लोग अपना फोन चार्ज करने के लिए इन USB पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार स्कैम की वजह बनता है.

USB Condom

USB चार्जिंग स्कैम से लोगों को बचाने के लिए यूएसबी कंडोम (USB Condom) का उपयोग इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है.

जूस जैकिंग

USB कंडोम की मदद से आप आसानी से 'जूस जैकिंग' से बच सकते हैं.

साइबर अटैक

'जूस जैकिंग' एक साइबर अटैक है, जिसमें हैकर सार्वजनिक चार्जिंग पोर्ट से मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है. इससे साइबर अपराधी आपका डेटा चुरा सकते हैं.

USB एडॉप्टर

USB कंडोम छोटे यूएसबी एडॉप्टर की तरह होते हैं, जिससे पावर सप्लाई तो होती है, लेकिन यह डेटा एक्सचेंज को पूरी तरह से रोक देता है.

चार्जिंग स्कैम से बचें

चार्जिंग के दौरान USB कंडोम का इस्तेमाल करके आप 'जूस जैकिंग' से आसानी से बच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story