Kundali dosh: अगर आपकी भी कुंडली में है ये दोष, करें ये 3 अचूक उपाय

Zee News Desk
Sep 18, 2023

Jyotish shastra

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इंसान के जीवन में नौ ग्रहों का अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलता है.

kundali

ऐसा कहा जाता है कि जब कोई ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो उसका अनुकूल प्रभाव इंसान के जीवन को सफल बनाता है.

kundali grah

दूसरी तरफ किसी व्यक्ति का कमजोर ग्रह जातक को कई नकारात्मक प्रभाव से परेशान कर देता है.

Astrology Shastra

ग्रहों के कमजोर होने से लेकर उनके लक्षण और उनके उपायों के बारे में ज्यातिष शस्त्र में बताया गया है.

Horoscope

किसी भी इंसान की कुंडली में अगर चंद्रमा कमजोर है तो उसे मानसिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Person horoscope

अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में हो तो उसके अंदर फैसले लेने की क्षमता कम हो सकती है.

Cold and cough

कमजोर चंद्र ग्रह वाले व्यक्ति हमेसा सर्दी जुखाम से हमेशा परेशान रहते हैं.

Moon is weak

जिस व्यक्ति के कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें ज्यातिष के सलाह से मोती रत्न धीरण कर लेना चाहिए.

strengthen the Moon in person horoscope

किसी व्यक्ति के कुडंली में चंद्रमा को मजबूत करना हो तो नियमित रूप से बरगद के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें.

Bracelet or ring

ऐसा भी कहा जाता है कि जिन जातकों की कुंड़ली में चंद्रमा कमजोर हो उसको चांदी का कड़ा या अंगूठी पहनना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story