महाभारत में भगवान के पास थे 2 रथ, जिन्हें स्वर्ग से लेकर आए थे श्रीकृष्ण

Renu Akarniya
Jun 02, 2024

महाभारत

महाभारत में श्रीकृष्ण सबसे बड़े योद्धा और धनुर्धारी थे.

श्रीकृष्ण नारायणी सेना

द्वंद्व युद्ध में माहिर होने के साथ-साथ श्रीकृष्ण नारायणी सेना के स्वामी थे.

भगवान कृष्ण के दो रथ

भगवान कृष्ण के पास ऐसे दो रथे थे, जिसमें कई रहस्य थे. श्रीकृष्ण के यह रथ पलभर में ही गायब हो जाते हैं.

भगवान कृष्ण के रथ के नाम

भगवान कृष्ण के एक रथ का नाम गरूड़ध्वज और दूसरे का नाम जैत्र था.

गरूड़ध्वज

गरूड़ध्वज के सारथी दारुक थे और उनके अश्वों का नाम शैव्य, सुग्रीव और मेषपुष्प था.

गरूड़ध्वज से रुक्मिणी का अपहरण

भगवान कृष्ण का गरूड़ध्वज रथ आंधी की तरह दौड़ता था. पलक झपकते ही गायब हो जाता था. बता दें कि भगवान कृष्ण ने रुक्मिणी का अपहरण इसी रथ से किया था.

स्वर्ग

पौराणिक कथाओं में ऐसा कहा गया है कि भगवान कृष्ण इस रथ को स्वर्ग से लाए थे.

Disclaimer

यहां दी गई तमान जानकारी मान्यताओं और कथाओं पर आधारित है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर हरियाणा इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story