इस तरीके से अपने बच्चों को बनाएं इमोशनली स्ट्रांग

आज के समय में बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना बहुत जरूरी है.

क्योंकि सहमे हुए बच्चे काफी आसानी से बुली का शिकार हो जाते है.

Attention

इसलिए बच्चों के मन से डर हटाने के लिए उन पर ध्यान देना काफी जरूरी है.

Self-confidence

आपको अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

Trouble

अपने बच्चों को डाटकर चुप करा देने से अच्छा आपको उनकी परेशानी सुननी चाहिए.

आपको अपने बच्चों पर कम से कम रोकटोक करनी चाहिए और उन्हें गलती करने पर ज्यादा नहीं डाटना चाहिए.

Quality Time

अपने बच्चे क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और उनके साथ काफी इधर-उधर बातें करें.

Courage to Fight

इस तरह से बच्चों को लड़ने का हौसला मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story