मोबाइल नंबर के 10 अंकों का जनसंख्या से है गहरा कनेक्शन

Zee News Desk
May 05, 2024

Mobile

आज के समय में हर किसी के पास एक मोबाइल तो जरूर होता है.

Mobile Price

इसके बिना आज के समय में लोग अपनी लाइफ को इमेजीन भी नहीं कर पाते हैं.

Mobile Number

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल में डायल होने वाले नंबर 10 अंको के ही क्यों होते हैं.

Mobile Digit

आपने अक्सर देखा होगा कि जिस नंबर को आप मोबाइल में डायल करते हैं वो 10 नंबर से अधिक के नहीं होते हैं.

Reason

आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण.

Dial Number

2003 तक भारत में मोबाइल में डायल होने वाले नंबर 9 अंकों के ही होते थे.

Indian Number

लेकिन इसके बाद भारत में एक योजना लाई गई, जिसके तहत मोबाइल नंबर 10 अंकों के होने लगे.

National Number Plan

इस योजना को नेशनल नंबरिंग प्लान के नाम से जाना जाता है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मोबाइल नंबर हर रोज हजारों से लाखों लोग खरिदते हैं.

How Many Digit

वहीं अगर 2 डिजिट के केवल मोबाइल नंबर होते तो 0 से 99 तक सिर्फ 100 नंबर ही बन पाते.

Indian Digit

10 अंको के नंबर होने का भारत की जनसंख्या से भी बड़ा ताल्लुक है.

Population

अगर मोबाइल नंबर 9 अंकों के होते तो सिर्फ 100 करोड़ नंबर ही बन पाते, जबकि भारत में 150 करोड़ की जनसंख्या है.

Indian Population

यही कारण है कि नेशनल नंबरिंग प्लान के तहत मोबाइल नंबर को 10 अंकों का किया गया. इससे 100- करोड़ तक का मोबाइल नंबर आप बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story