मुहर्रम 2023 (Muharram 2023)

इस साल मुहर्रम ताजिया का जुलूस 29 जुलाई को निकाला जाएगा.

Zee News Desk
Jul 22, 2023

मुहर्रम की शुरुआत (Month Start)

मुहर्रम के पवित्र महीने की शुरुआत 19 जुलाई से हो जाती है.

क्यों निकालते हैं (Shahaadat)

ताजिया के जुलूस में मुस्लिम संप्रदाय के लोग पैगंबर मुहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं.

Tajiya Julus

ताजिया को मुहर्रम के 10 दिनों के बाद ग्यारहवें दिन निकाला जाता है.

आशुरा (Ashura)

इस्लाम में मुहर्रम के महीने को आशुरा भी कहा जाता है.

झांकियां (Bamboo Tableaux)

ताजिया की झांकी बांस से बनाई जाती हैं.

महत्व (Importance)

ताजिया का महत्व इस्लाम में बहुत अधिक है. इसके जरिये कुर्बानी को याद किया जाता है.

श्रद्धांजलि (Tribute)

ताजिया के जरिये इमाम हुसैन की कब्र को बनाया जाता है और फिर उन्हें पूरी शान से दफनाया जाता हैं. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

रोजा (Roza)

इस महीने मुस्लिम संप्रदाय के लोग रोजे भी रखते हैं.

पैगाम (Message)

मुहर्रम शांति और अमन का पैगाम देता है.

VIEW ALL

Read Next Story