ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आना होगा आसान, बनेगा नया एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर

Renu Akarniya
Jun 25, 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा की नए एक्वा लाइन कॉरिडोर के डीपीआर तो मंजूरी दे दी है.

बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर 142 तक बनेगा नया एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर

11.56 KM लंबी ये मेट्रो लाइन, दिल्ली मेट्रो और एक्वा लाइन यानी नोएडा मेट्रो को जोड़ेगा

नए मेट्रो कॉरिडोर से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक का सफर होगा आसान

नोएडा सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर बनाया जाएगा बड़ा इंटरचेंज

मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में 2254 करोड़ 35 लाख रुपए का खर्चा आएगा

इस प्रोजेक्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी भी फंडिंग करेगी

इस नए एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर में होंगे कुल 8 स्टेशन

इस मेट्रो लाइन पर ये आठ स्टेशन होंगे

बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस (सेक्टर-96 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर), नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और आखिरी पंचशील बालक इंटर कॉलेज

VIEW ALL

Read Next Story