Parliament Building: खूबसूरत यादों के साथ कुछ इस अंदाज में महिला सासंदों ने पुरानी इमारत को कहा अलविदा

Divya Agnihotri
Sep 18, 2023

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने की शुभकामनाएं दीं.

हरसिमरत कौर बादल

हरसिमरत कौर बादल ने पुराने संसद भवन को गहन शिक्षा का स्थान बताया.

प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने पुरानी संसद भवन के बारे में लिखा कि 'यादें, सीख, नीति निर्माण, दोस्ती. इस जगह का इतिहास और इसका खूबसूरत वास्तुशिल्प, जिसने गहन बहस और हंगामे देखे हैं.'

अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने लिखा कि जब पहली बार मैंने इस इमारत में कदम रखा तो मैंने गहराई से महसूस किया कि मैं एक ऐतिहासिक इमारत में प्रवेश कर रही हूं.

पूनम महाजन

पूनम महाजन ने लिखा कि 'अन्तिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं. आओ फिर से दीया जलाएं.'

महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने संसद की पुरानी बिल्डिंग के बारे में लिखते हुए कहा कि इस इमारत का मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी, जैंसे किसी पहले घर की होती है.

सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र और बारामती की जनता का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत का हिस्सा बनने का मौका दिया.

रम्या हरिदास

रम्या हरिदास ने संसद की पुरानी बिल्डिंग को मजबूत फैसलों की जन्मस्थली बताया.

नवनीत राणा

नवनीत राणा ने पुराने संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताया.

पीटी ऊषा

पीटी ऊषा ने संसद में अपने पहले दिन को बड़ा दिन बताया.

VIEW ALL

Read Next Story