Parijat Flower: पारिजात के फूल का घर के इन कामों में करें इस्तेमाल, मिलेंगे आपको जबरदस्त फायदे
Zee News Desk
Oct 01, 2023
Harsingar
पारिजात के फूल को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है.
पारिजात के इस फूल का इस्तेमाल घर के कुछ जरुरी कामों के लिए भी किया जा सकता है.
Keep the House Fragrant
अक्सर आपने देखा होगा कि मौसम में बदलाव के कारण घर अजीब सी बदबू आने लगती है. ऐसे में पारिजात का फूल आपकी मदद कर सकता है. ये फूल घर पर रखने से यह आपके घर को अच्छी तरह से महका देगा.
Natural Room Freshener
कमरे को सुगंधित रखने के लिए पारिजात के फूल में लैवेंडर ऑयल और बेकिंग सोडा लें और इसको मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें. अब इस मिश्रण को एक बोतल में डालकर आप रूम में स्प्रे करें.
Keep Insects Away
अक्सर ऐसा देखा जाता हैं कि कीड़े-मकोड़ों की वजह से पेड़ पौधे खराब हो जाते हैं. इसके लिए आप पारिजात के फूल का सहारा ले सकते है. इस पौधे की मदद से आप कीड़े मकोड़ों से अपने पौधे को बचा सकते है.
Keep Clothes Fresh
कपड़ों को फ्रेश रखने के लिए आप पारिजात के फूल को आप कपड़े के अंदर रख दे. इससे कपड़ों के अंदर महक बन जाएगी.
Used in Worship
पारिजात के फूलों का इस्तेमाल पूजा पाठ के लिए किया जाता है.यह फूल भगवान विष्णु का काफी प्रिय माना जाता है, इसलिए इस फूल को भगवान को अर्पित करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Cosmetic Things
पारिजात के फूलों का इस्तेमाल कॉस्मेटिक चीजों का बनाने के लिए भी किया जाता है. यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते है.