India Gate

भारत के प्रसिद्ध स्थलों में से एक है इंडिया गेट. ये भारतीय स्वतंत्रता के समर्पण के लिए जाना जाता है.

Zee News Desk
Jul 24, 2023

National Museum

राष्ट्रिय संग्रहालय में आप भारतीय इतिहास, संस्कृति, और कला के उपलब्धियों को जानने के लिए आप यहां पर जा सकते हैं.

Kutub Minar

कुतुब मिनार यह विश्वविख्यात इमारत है. ये दिल्ली के ऐतिहासिक विकास का प्रतीक है. यहां काफी मात्रा में लोग देश विदेशों से आते हैं.

Lal Quila

अगर दिल्ली में आए और लाल किला न घूमें ऐसा हो नहीं सकता. इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए.

Humayun's Tomb

हुमायूं का मकबरा भी दिल्ली के प्रसिद्ध स्थलों में से एक है. ये अपनी सुंदर विशेषता के लिए प्रसिद्ध है.

Lodhi Garden

लोधी उद्यान में भी आप घुमने के लिए जा सकते हैं. यहां शांति और हरियालि के बीच घूमने का मजा लें.

Jama Masjid

जामा मस्जीद दिल्ली की एक अन्य प्रसिद्ध धार्मीक स्थल है, जिसकी विशालता और विस्तार दर्शनीय है.

Presidents House

भारत के राष्ट्रपति का आवास भी एक बेहतरीन स्थल है. इसकी सुंदर वास्तुकला को देखना एक अनूठा अनुभव है.

Chandani Chowk

चांदनी चौक यह एक विशाल शापींग और मनोरंजन स्थल है, जहां आप खाने, खरीदारी, और फिल्म देखने का आनंद ले सकते हैं.

Sarojni Bazar

सरोजनी बाजार भी बेहतरीन स्थलों में से एक है. यहां पर आप खरीदरी कर सकते हैं. साथ ही खाने पिने के लिए भी ये जगह बेहतर है.

VIEW ALL

Read Next Story