प्रेमानंद महाराज ने बताया, सपने में मृत संबंधी दिखें तो उसके क्या होते हैं संकेत

Akanchha Singh
Aug 23, 2024

premanand Ji Maharaj

आपने अक्सर सुना होगा कि सोते समय कई तरह के सपने आते हैं.

Vrindavan

सपने आना कोई बड़ी बात नहीं. यह एक तरह से देखा जाए तो आम बात है.

Dreams

लेकिन अंग सपने में मृत मां-बाप या सगे संबंधी आए तो लोगों को चिंता होने लगती है.

premanand

ऐसे में कई लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि वह सपने में आकर हमें क्या संकेत दे रहे हैं.

Baba Premananda Maharaj

इस सवाल को ही लेकर एक व्यक्ति वृंदावन के मशहूर बाबा प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा.

Painful Situations

उसने बोला कि उसे अक्सर सपने में मृत संबंधी कष्टमय स्थिति में दिखाई देते हैं

Three Types

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि स्वप्न तीन प्रकार के होते है. पहला जिनसे हमारा मानसिक संबंध हो. साथ ही कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता है

Maharaj

एक सपना होता है जिसमें महापुरुष दिखाई देते हैं. महाराज ने कहा हमें बहुत सारे सपने आते हैं. परिवार संबंधियों का सपने में दिखने से जीवन के सुख-दूख का कोई लेना देना नहीं है

Dead Relatives

लेकिन इसके साथ ही महाराज ने यह भी कहा कि हमें मृत संबंधियों के प्रति हमेशा नाम जप, दान पुण्य करने रहना चाहिए, क्योंकि हम यहां से जो भी दान करते हैं. वह उन्हें दूसरे लोक में लगता है

Srimad Bhagwat

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर आपको लगता है कि उनको दूख है तो उनके लिए श्रीमद भगवत का संस्कृत से अनुष्ठान कराना, गऊ माता और ब्राम्हणों को भोजन आदि कराना चाहिए.

Prosperity

ऐसा करने से वह जहां भी होंगे जिस भी योनी में होंगे उसमें उनका मंगल और उत्थान होगा.

Devotees

साथ ही महाराज ने ह भी कहा कि भगवान और भगवान के भक्तों के अलावा अगर आपको सपने में कुछ और दिखता है तो वह केवल मिथ्या होता है.

Disclaimer

कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story