प्रेमानंद महाराज ने बताया आपकी इन आदतों के कारण घर छोड़ देती है मां लक्ष्मी

Premanand Maharaj

वृंदावन में पीले वस्त्र धारण कर राधा रानी का जाप और सत्संग करने वाले प्रेमानंद महाराज काफी प्रसिद्ध है. लोग काफी दूर-दूर से इनके दर्शन करने के लिए आते है.

Viral

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते है.

Social Media

प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया और अपनी कथा के जरिए लोगों को अच्छे रास्ते पर चलने की सीख देते है.

Habits

वहीं प्रेमानंद महाराज जी से किसी ने सत्संग में पूछा कि ऐसी कौन सी आदतें है जिनकी वजह से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और व्यक्ति को जीवनभर परेशानी उठानी पड़ती है.

Maa Laxmi

इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि जिस घर में सूर्य निकलने के बाद साफ-सफाई होती है. उस घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है.

Cleanliness

सूर्य के निकलने के बाद साफ-सफाई करना भी अशुभ माना जाता है.

Stop Watch

वहीं प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि घर में कभी भी घड़ी बंद नहीं रहनी चाहिए. बंद घड़ी घर में तनाव की स्थिति पैदा करती है और घर में लड़ाई-झगड़े होते है.

Broken Comb

जो लोग गंदी या फिर टूटी कंघी से बालों को संवारते है उन लोगों पर भी दरिद्रता का साया बना रहता है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है.

वहीं जो लोग शाम के समय सूर्यास्त के समय सो जाते हैं, ऐसे घरों से भी मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story