भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला त्योहार रक्षाबंधन कब है, आइए जानते हैं.

Renu Akarniya
Aug 16, 2023

Raksha Bandhan Date

रक्षाबंधन को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि आखिर राखी कब मनाई जाएगी? 30 और 31 अगस्त को लेकर मतभेद है.

Raksha Bandhan Kab Hai

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि इस साल दो दिन रहेगी. पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की शाम से लेकर 31 अगस्त तक रहेगी. इसलिए रक्षा बंधन दो दिन मनाया जाएगा.

Raksha Bandhan Shubh Muhurat

30 अगस्त रात 09:30 बजे से 31 अगस्त सुबह 07:07 बजे तक शुभ समय रहेगा.

Raksha Bandhan Bhadra Kaal Timing

बता दें कि 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी और शुभ समय रात को शुरू होगा. इस काल में शुभ काम नहीं करने चाहिए.

What is Bhadra?

बता दें कि शनि देव की बहन भद्र है, जो सूर्य और छाया के बच्चे है. कहा जाता है कि भद्रा का जन्म राक्षसों का विनाश करने के लिए हुआ था.

What is Bhadra Kaal?

कहा जाता है कि भद्र काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि भद्रा ने रावण को इसी काल में राखी बांधी थी, इसलिए उसका अंत भगवान राम के हाथों हुआ था.

Importance of Shubh Muhurat

हमेशा शुभ समय में ही शुभ काम करने चाहिए, जिससे कि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Raksha Bandhan Shubh Yog

रक्षा बंधन के दिन कुंभ राशि में शानि का आगमन होगा और साथ ही शुभ योग भी बन रहे हैं. जिससे तीन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.

Raksha Bandhan Lucky Zodiac Signs

शुभ योग बनने से मीन, मकर और मेष राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. शुभ समाचार मिलेंगे, सेहत में सुधार आएगा और साथ ही धन लाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story