Rama tulsi vs shyama tulsi: घर में लगाएं श्रीकृष्ण की प्रिय श्यामा तुलसी, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Zee News Desk
Sep 18, 2023

Tulshi palnt

तुलसी औषधीयों गुणों से भरपूर होती है.

Sanatan dharm

इसका इस्तेमाल न सिर्फ आयुर्वेद में किया जाता है बल्कि ये सनातन धर्म में भी एक पूजनीय स्थान रखती है.

Tulshi plant in home

हिंदू धर्म में हर घर में आपको तुलसी का पौधा दिखने को मिल जाएगा.

Mata lakshmi

मान्याताओं के अनुसार तुलसी के पौदे में माता लक्ष्मी का वास माना गया है.

Wednesday and Sunday

तुलसी के पौधे में बुधवार और रविवार छोड़कर प्रत्येक दिन जल देना शुभ माना गया है.

Rama tulsi vs Shyama tulsi

लेकिन क्या आपको पता है तुलसी भी दो प्रकार की होती हैं एक रामा और और एक श्यामा.

Rama tulshi

रामा तुलसी के पौधे का रंग उज्जवल और हरा होता है. और इसका स्वाद मीठा होता है. इस तुलसी के पौधे को भाग्यसाली और उज्जवल तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.

Shayama tulshi

इस तुलसी का रंग बैंगनी होता है. अगर इसके स्वाद की बात की जाए तो ये तुलसी मीठी नहीं होती है. यह तुलसी भगवान कृष्ण को बेहद पसंद होती है.

Positive vibes

अगर घर की बात की जाए तो रामा तुलसी को घर में लगाया जाता है. इसको घर में लगाने सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Puja path

रामा तुलसी का पूजा पाठ का विशेष स्थान होता है. इसका इस्तेमाल पूजा पाठ से ज्यादा औषधि के लिए किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story